शराबी रान कैसे बनती है | Sharabi Raan Kaise Banti Hai

शराबी रान कैसे बनती है | Sharabi Raan Kaise Banti Hai

सामग्री:
1200g  छोटे मेमने की रान ,
300g  सरसों का तेल,
30g अदरक लहसुन की पेस्ट ,
10g  कश्मीरी मिर्च,
5g दालचीनी पाउडर,
5g  धनिया पाउडर,
नमक स्वादानुसार ,
30ml m (डार्क)
10g  खड़ा मसाला (तेजपत्ता, कालीमिर्च, बड़ी इलायची)

विधि: मेमने की रान साफ़ करके सरसों के तेल में पेस्ट व सभी मसाले मिलाकर रान पर लपेट लें व 3 घंटे के लिए रख लें | फिर ओवन में 150 F तापमान पर भुनें | गरम गरम रान पर छिड़क कर परोसें | 

No comments: