काला जामुन कैसे बनायों | Kaala Jaamun Kaise Banayein
पनीर 150g
मावा 150g
रवा 250g
मैदा 50g
बैकिंग पाउडर - 1/2 छोटा चमच्च
छोटी इलायची थोड़ी सी
चाशनी के लिए : चीनी 750g , पानी 1/2 ली. , घी 250g , थोड़ा सा केसर
विधि: मावा (खोया) , पनीर को मसल लें | इसमें मैदा, व और बेकिंग पाउडर मिलाकर पानी की सहायता से मुलायम गूंध लें | इसकी छोटी -छोटी लोइयां बनाकर बीच में एक इलायची का दाना रख दें | कड़ाही में घी गर्म करके इन गोल जामुनों को सुर्ख तल लें |
एक भगोने में चीनी और पानी मिलकर माध्यम आंच पर रखकर एक तार की चाशनी बना लें | फिर इस चाशनी में तले हुए जामुनों को डालकर अलग रख दें | जब जामुन चाशनी सोख लें तो केसर को ऊपर से बिखेर कर गर्म गर्म परोसें |
पनीर 150g
मावा 150g
रवा 250g
मैदा 50g
बैकिंग पाउडर - 1/2 छोटा चमच्च
छोटी इलायची थोड़ी सी
चाशनी के लिए : चीनी 750g , पानी 1/2 ली. , घी 250g , थोड़ा सा केसर
विधि: मावा (खोया) , पनीर को मसल लें | इसमें मैदा, व और बेकिंग पाउडर मिलाकर पानी की सहायता से मुलायम गूंध लें | इसकी छोटी -छोटी लोइयां बनाकर बीच में एक इलायची का दाना रख दें | कड़ाही में घी गर्म करके इन गोल जामुनों को सुर्ख तल लें |
एक भगोने में चीनी और पानी मिलकर माध्यम आंच पर रखकर एक तार की चाशनी बना लें | फिर इस चाशनी में तले हुए जामुनों को डालकर अलग रख दें | जब जामुन चाशनी सोख लें तो केसर को ऊपर से बिखेर कर गर्म गर्म परोसें |
No comments:
Post a Comment