मसालेदार मूंगफली कैसे बनायें
सामग्री:
500g मूंगफली
स्वादानुसार लाल मिर्च
नमक आमचूर पाउडर
हल्दी पाउडर
पिसी चीनी
विधि: सबसे पहले मूंगफली को भूनकर उसके छिलके उतारकर रखें | फिर एक कड़ाई मैं थोड़ा सा तेल गरम होने पर मूंगफली डालें साथ में सभी मसाले स्वादानुसार डालें | इन्हे आपस में ठीक से मिला दें | ठंडा होने पर इसे एयर टाइट डिब्बे में भर दें | अगर आप चीनी डालना चाहें तो इसे तैयार मूंगफली को ठंडा होने के बाद डालें |
No comments:
Post a Comment