साबूदाने की मठरी कैसे बनाएं | Sabudane ki mathri kaise banayein

साबूदाने की मठरी कैसे बनाएं | Sabudane ki mathri kaise Banayein 

सामग्री:
1  बड़ा चमच्च साबूदाना 
1  प्याला मैदा 
1 /2 प्याला सूजी 
1  बड़ा चमच्च मोयना के लिए तेल 
काली मिर्च 
रिफाइंड आयल डीप फ्री करने के लिए 
नमक स्वादानुसार 

विधि: साबूदाने को 5 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें फिर छलनी से छान लें ताकि पानी निथर जाए | मैदा और  सूजी को भी छानकर मिक्स करके नमक मिलाएं | साबूदाना और काली मिर्च डालें | गुनगुने दूध से आता गूंध लें | छोटी छोटी मठरी बेलकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तलें | 

No comments: